राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी हिमाचल से महिला प्रत्याशी के साथ अपना चुनावी आगाज करने जा रही है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2021

शिमला। राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी हिमाचल से महिला प्रत्याशी के साथ अपना चुनावी आगाज करने जा रही है। शुक्रवार को मंडी में राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की अधिकृत महिला प्रत्याशी अंबिका श्याम ने अपना नामांकन भरा। राष्ट्रीय नामांकन के दौरान पार्टी के राज्य सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष नंदी वर्धन जैन, राज्य कन्वीनर डी एन चौहान, राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य आनंद नायर, एसपी शर्मा, पार्टी के वालंटियर एवं मेंटोर डा. एल सी शर्मा, राज्य कोर वर्किंग कमेटी से सदस्य डा. रोशन लाल चौहान मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़ें: ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 86 हजार से अधिक मरीजों को प्रदान की जा चुकी हैं टेली-परामर्श सेवा

 

इस अवसर पर बात करते हुए स्टेट कन्वीनर डी एन चौहान ने कहा कि आज पार्टी ने मंडी ससंदीय क्षेत्र के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी का नामंकन भरवाया है और इसके बाद पूरी पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित बनाने के लिए प्रचार में उतरेगी। आने वाले दिनों में पार्टी का केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व ब्रिगेडियर बी के खन्ना, दीपक पांडया व शैलेश श्रीवास्तवा भी प्रचार के लिए हिमाचल आएंगे।  उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोकनीति यहां सत्ता परिवर्तन के लिए नही बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहती है। डी एन चौहान ने कहा कि जहां आज तक लोगों ने कांग्रेस और बीजेपी की नूरा कुश्ती में ही अपने बेशकीमती वोट का प्रयोग किया और मज़बूरी में करना भी पड़ा लेक़िन व्यवस्था नहीं बदली और इससे भी ज़्यादा हालात ख़राब होते गए । अब प्रदेश और देश में राजनीति नहीं लोकनीति को आधार बनाकर व्यवस्था परिवर्तन का बीड़ा देश भर के बुद्धिजीवियों, युवा और महिलाओं को साथ लेकर उठाया है ।

 

इसे भी पढ़ें: संजय दत्त बताएं कि छह बार के सीएम ने जुब्बल-कोटखाई से क्यों किया सौतेला व्यवहार: रणधीर

 

वहीं मंडी संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के चुनाव पर टिकट लड़ने जा रही समाजसेविका अंबिका श्याम ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है तो उनकी प्राथमिकताओं में दीर्घकालिक रोजगार उपलब्ध करवाना, अस्पतालों में विशेषज्ञों, स्वास्थ्य कर्मियों की कमी, प्रत्येक जिला में उच्च स्तर पर फूड पार्क खोलने की पहल करना शामिल होगा। इन फूड पार्कों के जरिए किसान-बागवान अपने सभी उत्पाद खरीद व बेच सकेंगे। इसके अलावा मंडी लोकसभा क्षेत्र में लगाए जाने वाले उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की है। 

 

 

पार्टी के प्रत्याशियों में देखे तो मंडी में बीजेपी ने भी नया चेहरा उतारा है और फौजी होने के कारण उसे भुनाने में लग गई है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को चेहरा बनाया है जो विकास के मुददों से ज़्यादा वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव मैदान में हैं । लोकनीति पार्टी ने एक युवा चेहरे को सामने रखा है जो एक समाजसेविका भी है और कम उम्र से ही लोगों के साथ जुड़ी हुई हैं । पार्टी का यह दावा बीजेपी के लिए भी अखर सकता है कि उनकी पार्टी का देश में नेतृत्व ब्रिगेडियर बी के खन्ना कर रहे हैं, जो भारत और पाकिस्तान के युद्ध से लेकर श्रीलंका के अभियान में सक्रिय रहे और वर्तमान में विश्व भर में आपदा प्रबंधन पर मुख्य भूमिका में भी है ।

 

राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की महिला प्रत्याशी समाजसेविका अंबिका श्याम की व्यक्तिगत प्रोफाइल

 

जिला शिमला की तहसील रामपुर की ब्रौ क्षेत्र में वर्ष 1977 में जन्मी अंबिका श्याम ने 1998 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक की है और इसके बाद नागपुर से 1999 में बीपी.एड की है। इसके बाद इन्होंने कुछ समय तक रामपुर के डीएवी स्कूल में अध्यापन भी किया है। इसके बाद अंबिका श्याम ने कुछ समय तक लेखिका के तौर पर बालीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है। इसके साथ ही इन्होंने अपनी अधिवक्ता की पढ़ाई पूरी की और 2011 से 2013 तक डीएलएफ कोटक कॉर्पोरेट कंपनी ज्वाइन की। इसके बाद 2014 में मुंबई में बार काउंसिल आफ महाराष्ट्र और गोवा में बतौर अधिवक्ता एम्पैनलड हुई। इसके बाद महाराष्ट्र लीगल एड पैनल के लिए अंबिका श्याम का चयन हुआ। वर्ष 2019 में अंबिका हिमाचल लौटीं और तब से अब तक वे गौ सेवा व सुरक्षा के कार्य में जुड़कर समाजसेवा कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?