By रितिका कमठान | Dec 30, 2023
नेपाल क्रिकेट टीम की स्टार खिलाडी संदीप लामिछाने मुश्किल में फस चुके हैं। नेपाल क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान को एक स्थानीय अदालत ने रेप के मामले में दोषी ठहराया है। अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया, जिसमें संदीप लामिछाने दोषी पाए गए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान संदीप लामिछाने को सजा का एलान होगा।
यह है मामला
बता दें कि बीते वर्ष जनवरी के महीने में एक 17 वर्षीय लड़की ने संदीप पर रेप करने का आरोप लगाया था। लड़की का कहना था को काठमांडू के एक होटल में संदीप ने उसके साथ रेप किया। रेप का आरोप लगने के बाद संदीप को गिरफ्तार किया गया था। उनपर ये आरोप अब साबित हो गए है। बता दें कि संदीप पहले नेपाली खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में खेला था। 2018 में उन्होंने आईपीएल में दिल्ली के लिए खेला था।
जल्द आएगा फैसला
इस मामले में कोर्ट ने अभी फैसला नहीं सुनाया है। अब कोर्ट की अगली सुनवाई के दौरान ये तय किया जाएगा कि संदीप को कितनी सजा दी जाएगी। अगली सुनवाई 10 जनवरी 2023 को होनी है। न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की पीठ ने एक सप्ताह पहले ही इस मामले की सुनवाई को पूरा किया था। इस मामले में कहा गया था कि अगस्त 2022 में बलात्कार के समय लड़की नाबालिग नहीं थी।
ऐसा रहा है संदीप का करियर
संदीप ने अबतक नेपाल के लिए 51 वनडे मुकाबले खेले है। वो 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेल चुके है। संदीप का इंटरनेशनल टी20 डेब्यू 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ था। अबतक संदीप 50 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.07 की औसत से 112 विकेट चटका चुके है।