झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2021

बलिया (उत्तर प्रदेश)। बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती के साथ लिव-इन (विवाह किए बगैर साथ रहना) में तकरीबन डेढ़ साल तक साथ रहने के दौरान उसके गर्भवती होने पर शादी से इंकार करने वाले एक युवक के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर मंगलवार को बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मोहल्ले के निवासी अमित मौर्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार) एवं 506 (जान से मारने की धमकी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक दिवस पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, भारत को अपने ओलंपिक खिलाड़ियों के योगदान पर गर्व है

उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत है कि वह 2019 में अमित के संपर्क में आई थी तथा इसके बाद वर्ष 2020 में वह उसके साथ बलिया शहर में ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहने लगी। अमित ने उसके साथ शादी का वादा करके शारीरिक संबंध स्थापित किए और इस बीच वह गर्भवती हो गई। सूत्रों के मुताबिक, युवती का यह भी आरोप है कि अमित ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक लड़की के छद्म नाम से फर्जी खाता बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी अमित की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

प्रमुख खबरें

एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके हैं Hrithik Roshan, दुनिया के सबसे हैंडसम लोगों में रहे हैं शामिल

L&T के चेयरमैन ने कहा 90 घंटे काम करने का सुझाव, जमकर हो गए ट्रोल, कंपनी को देनी पड़ी सफाई

भारत के साथ ही फिजी की भी राजकीय भाषा है हिंदी, तीसरी सबसे लोकप्रिय भाषा का हासिल है तमगा

राजस्थान में आज से कई जगह बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान