बलात्कार और हत्या के अपराधियों को देखते ही गोली मार देनी चाहिए: तृणमूल सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता देब ने शनिवार को कहा कि बलात्कार और हत्या के अपराधियों को ‘देखते ही गोली मार दी’ जानी चाहिए। दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में शुक्रवार को नौ साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना सामने आने और आरजी कर अस्पताल की चिकित्सक से बलात्कार-हत्या को लेकर व्यापक प्रदर्शन के बीच उन्होंने यह टिप्पणी की।

घाटल से सांसद देब ने कहा, ‘‘यदि अपराधियों की पहचान हो जाती है और वे दोषी साबित हो जाते हैं तो उन पर करदाताओं का पैसा बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए... उन्हें देखते ही गोली मार दी जानी चाहिए।’’

देब ने देश के कानून को मजबूत बताते हुए कहा, ‘‘इसके बावजूद भी हम अपनी माताओं और बेटियों को बचाने में असमर्थ हैं।” देब ने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए दोषी पाए जाने वालों को इतनी कठोर सजा मिलनी चाहिए कि वे भविष्य में ऐसा कोई भी अपराध करने के बारे में सोच भी न सकें। उन्होंने कहा, ‘‘यदि अपराधियों में डर नहीं होगा तो ऐसे अपराधों को रोका नहीं जा सकता।

प्रमुख खबरें

पंजाब: मुख्यमंत्री मान के हस्तक्षेप के बाद चावल मिल मालिकों ने हड़ताल खत्म की

सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया

‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान और संघवाद के खिलाफ नहीं है: रामनाथ कोविंद

बिहार में रिश्वत लेते हुए पकड़े गये सात पुलिस कर्मी निलंबित