रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस डिजाइनरों ने नहीं बिगाड़ा, इस वजह से पहनते हैं अतरंगी कपड़े

By रेनू तिवारी | Aug 22, 2019

रणवीर सिंह का ड्रेसिंग स्टाइल अकसर चर्चा में रहता हैं। वह अपने ड्रेसिंग स्टाइल के चलते कई बार ट्रोल हो चुके हैं लेकिन वह हमेशा अपने अंदाज में ही रहते हैं। उनके अतरंगी कपड़ों को लेकर सलमान खान भी कमेंट कर चुके हैं। कई लोग मानते हैं कि फिल्मों में शानदार एक्टिंग से किरदार को जिंदा करने वाले रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल को उनके कपड़े डिजाइन करने वालों ने खराब किया हैं, लेकिन ऐसा नहीं है किसी भी एक्टर- एक्ट्रेस को कोई ड्रेस पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता जब तक एक्टर या एक्ट्रेस को ड्रेस पसंद न आये। तो एक बात तो साफ हैं कि रणवीर सिंह के अतरंगी कपड़ो के बनाने के पीछे डिजाइनरों का हाथ हैं लेकिन पहनाने के पीछे नही। 

इसे भी पढ़ें: लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम नहीं करेंगी दीपिका पादुकोण!

रणवीर सिंह ऐसे कपड़े क्यों पहने हैं इसका खुलासा बाजीराव ने खुद ही कर दिया हैं। रणवीर सिंह का स्टाइल ऐसा बॉलीवुड में आने के बाद नहीं हुआ है बल्कि बचपन से ही ऐसा है। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वह पूरी तरह से वह अपने अभी वाले स्वैग में ही दिखाई दे रहे हैं। फोटो में रणवीर ने रेड कलर की हुडी ड्रेस पहनी है और थम्सअप करते दिखाई दे रहे है। इस तस्वीर को देखकर एक बार में ही हर कोई पहचान जाएगा कि ये रणवीर सिंह के बचपन की तस्वीर है।

आपको बता दें कि रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 83 की शूटिंग में काफी बिजी हैं। ये फिल्म महान क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है जिसमें रणवीर सिंह, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का रोल ने फिल्म में नजर आएंगी।

रणवीर सिंह के अतरंगी कपड़ो की एक झलक-

प्रमुख खबरें

तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

प्रधानमंत्री मोदी रोजगार मेले में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई के तीसरे चरण में 416 लोग गिरफ्तार: मुख्यमंत्री शर्मा

जौनपुर में कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह पर पुलिस बल तैनात