रोज़ डे के साथ ही दुनियाभर में वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। ये प्यार का हफ्ता है जो 14 फरवरी तक चलेगा। प्यार करने वाले इस वीक में अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करके उनको स्पेशल फील करवाना चाहते हैं। बॉलीवुड के बेस्ट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी अपने वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए हॉलीडे पर निकल गये हैं। दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पति रणवीर सिंह का पासपोर्ट शेयर किया और कहा कि हम दोनों छुट्टियों पर जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: WWE चैंपियन जॉन सीना ने शेयर की असीम रियाज़ की तस्वीर, बिग बॉस बना इंटरनेशनल न्यूज
पासपोर्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'हिज या हर #वैकेशन'। पारपोर्ट पर फ्लाइट नंबर 142 हैं, इस बात से यह साफ हैं कि दोनों श्रीलंका के कोलंबो जा रहे हैं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काफी समय से बिजी चल रहे हैं। दीपिका हाल ही में फिल्म छपाक में नजर आयी थी और रणवीर सिंह फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी थे। अब दोनों ने काम से वक्त निकाल कर हॉलीडे पर जाने का वक्त निकाला है।
इसे भी पढ़ें: आसिम के साथ हुई लड़ाई पर सिद्धार्थ शुक्ला ने मीडिया से कहा- एक्शन का रिएक्शन दिया