रानिल विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के राष्ट्रपति, 134 सांसदों का वोट हासिल कर जीता चुनाव

By निधि अविनाश | Jul 20, 2022

श्रीलंका की संसद ने रानिल विक्रमसिंघे को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। सभी सांसदों ने उन्हें अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है। रानिल विक्रमसिंघे 225 सदस्यीय संसद में 134 वोट मिले हैं।

इस समय विक्रमसिंघे श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए ससंद में सभी सांसद शामिल रहे और सबने अपना वोट डाला। सांसद के अलावा संसद में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भी मौजूद थे। इस बीच संसद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। संसद में किसी को भी फोन लाने की इजाजत नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका छोड़ बच्चों ने मां को इलाज के लिए भेजा भारत, 26 घंटे की फ्लाइट और 1 करोड़ खर्चा कर अब अपोलो में चल रहा इलाज

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच हुआ था। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, डलास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया था।  

प्रमुख खबरें

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

लापता बच्चे का शव अधजली हालत में नाले से बरामद