By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2017
चेन्नई। उदीयमान भारतीय खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए जोहानिसबर्ग में चल रहे वेस्ट रैंड ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। ब्रिटिश जूनियर ओपन सेंथिलकुमार ने सेमीफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टान आइसेले को 16-14, 15-13, 11-7 से हराया। यह उनका लगातार दूसरा पीएसए फाइनल है।
अब वह मिस्र के मोहम्मद एल्शरबिनी से खेलेंगे। भारत के हरिंदर पाल संधू दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे।