By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017
चेन्नई। भारत के वेलावन सेंथिलकुमार दक्षिण अफ्रीका में पीएसए विश्व टूर के टूर्नामेंट वेस्ट रैंड ओपन के फाइनल में मोहम्मद एल्शेरबिनि से हार गए। इसके साथ ही सेंथिलकुमार ने पहला पीएसए खिताब जीतने का एक और मौका गंवा दिया।
वह एक पखवाड़ा पहले पार्कव्यू ओपन में भी इसी खिलाड़ी से फाइनल हारे थे। एल्शेरबिनि ने 11-8, 11-3, 11-8 से जीत दर्ज की।