माँ बनने के बाद भी खत्म नहीं होने देंगे आलिया भट्ट का करियर, रणबीर कपूर ने बताई आगे की प्लानिंग

By प्रिया मिश्रा | Jul 11, 2022

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। रणबीर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही एक्टर जल्द ही डैडी बनने वाले हैं। इन दिनों रणबीर अपने बयानों को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में रणबीर ने यह साफतौर पर कह दिया है कि आलिया मां बनने के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी।


आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की खबर के बाद से ही लोग यह सवाल उठाने लगे हैं कि क्या अब आलिया भट्ट का करियर खत्म हो जायेगा। हाल ही में आजतक से बात करते हुए रणबीर ने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया है। आलिया के बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा मैं पांच साल से शादीशुदा हूं (अपने दिमाग में)। आलिया के रूप में मैंने बेहतरीन पार्टनर पाया है। आलिया बहुत हु मेहनती लड़की है। उसने काफी कम उम्र में बहुत कुछ अचीव कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Europe से वापस मुंबई लौटीं Alia Bhatt, एयरपोर्ट पर Soon To Be Mommy का इंतजार करते नजर आए Ranbir Kapoor


आलिया की प्रेगनेंसी पर बात करते हुए रणबीर ने कहा लोग कह रहे हैं ना कि आलिया अपने करियर के पीक पर है और बच्चा कर लिया। लेकिन मैं जानता हूं कि आलिया में मां बनने को लेकर कभी डिबेट भी नहीं किया है। यह भगवान की तरफ से मिला तोहफा है, जिसके हम दोनों शुक्रगुजार हैं। उन्होंने आगे कहा अब वक्त बदल चुका है। मुझे पता है आलिया मां बनने के बाद भी अपने करियर को खूबसूरती से संभालेगी और बेहतर काम करेगी। कभी वो प्राइमरी पेरेंट होंगी तो कभी मैं प्राइमरी पेरेंट बनूंगा। ऐसा नहीं है कि अब आलिया मां बन गई है तो उसके करियर का क्या होगा।

 

इसे भी पढ़ें: उर्फी जावेद के सारे दांत हैं नकली! वायरल वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा


अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी सुर्खियों में है। इस फिल्म में वे पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, आलिया भी ब्रह्मास्त्र के अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'डार्लिंग्स', 'जी ले जरा' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा