By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2017
मुंबई। अभिनेता रणबीर कपूर की होम प्रोडक्शन वाली पहली फिल्म 'जग्गा जासूस' को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके कारण कई बार इसे प्रदर्शित करने की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। अभिनेता ने बताया कि कई बार ऐसे पल भी आए थे जब उन्होंने इस फिल्म को बंद करने का निर्णय कर लिया था। इस बहुत महत्वाकांक्षी संगीतमय फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है और लगातार देरी के कारण यह सुर्खियों में रही।
गुरुवार शाम फिल्म का ट्रेलर जारी किये जाने के मौके पर रणबीर ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे फिल्म को लेकर धैर्य रखना था। इसके बारे में काफी कुछ लिखा गया जिसमें से अधिकतर नकारात्मक था। ऐसे में इन चीजों से लड़ना और काम पर ध्यान केन्द्रित कर पाना एक बड़ी बात थी।' यह पूछे जाने पर कि क्या कोई ऐसा मौका आया जब इसे बंद करने के बारे में विचार किया गया उन्होंने कहा, 'बेशक, कई बार हमारे दिमाग में ऐसा विचार आया। सह अभिनेत्री कैटरीना कैफ समेत हम तीनों के बीच चर्चा हुयी कि क्या हो रहा है और हम क्या कर सकते हैं।' 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।