मुंबई। मशहूर अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म में रणबीर कपूर का नया लुक लीक होने के बाद ऑनलाइन वायरल होने के बाद उनकी सह अदाकारा दीया मिर्जा ने कहा है कि यह लीक नहीं किया जाना चाहिए था। दीया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपको वह लुक नहीं देखना चाहिए था। इसे मीडिया ने लीक किया है..मेरा मानना है कि यह परेशान करने वाला है कि लुक लीक हो गया, क्योंकि हम इसे बाद में सामने लाने के लिए बचा कर रख रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘जनता से मिली प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि मीडिया फिल्म की प्राइवेसी का सम्मान करे और लुक को सामने नहीं लाए।’’ राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म में दीया, दत्त की पत्नी मान्यता की भूमिका में हैं।