Animal New Release Date | रणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए करना होगा और इंतजार, रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

By रेनू तिवारी | Jul 03, 2023

मुंबई। रणबीर कपूर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म एनिमल को स्थगित कर दिया गया है। मूल रूप से 11 अगस्त को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने देरी की घोषणा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और इसके पीछे का कारण बताया। फिल्म निर्माता ने बताया कि एनिमल के लिए कई भाषाओं में गाने बनाने की निर्माण प्रक्रिया में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है। यह देखते हुए कि फिल्म विभिन्न भाषाओं में रिलीज हो रही है, टीम को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि गानों का गीतात्मक मूल्य सभी क्षेत्रीय संस्करणों में एक समान बना रहे। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: रामानंद सागर की 'रामायण' के लिए पहली पसंद नहीं थे अरुण गोविल, निर्माता ने ऑडिशन में ही कर दिया था रिजेक्ट

 

फिल्म “एनिमल” की रिलीज क्यों टली?

 रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म “एनिमल” की रिलीज “गुणवत्ता” कारणों के चलते चार महीने टाल दी गई है। फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहले यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह एक दिसंबर को देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में पर्दे पर आएगी। “एनिमल” की रिलीज की तारीख में बदलाव करने से फिल्म का “ओएमजी2” और “गदर 2” से टकराव टल गया है। अब यह फिल्म “सैम बहादुर” के साथ रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म दर्शकों को आयी पसंद, SatyaPrem Ki Katha ने की 50 करोड़ की कमाई

तेलुगू फिल्म “अर्जुन रेड्डी” और इसके हिन्दी संस्करण “कबीर सिंह” के लिए चर्चित वांगा ने “एनिमल” की रिलीज तारीख में बदलाव की जानकारी ट्विटर पर दी। निर्देशक ने एक वीडियो बयान में कहा कि एनिमल जैसी फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करने के लिए व्यापक पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, “यह एक सामान्य सा कारण लग सकता है लेकिन तथ्य यही है गुणवत्ता की वजह से यह फैसला लिया गया है।

उदाहरण के लिए, फिल्म में सात गीत हैं। जब सात गीतों को पांच भाषाओं में तैयार किया जाता है, तो ये 35 गीत बन जाते हैं। 35 गीत, अलग-अलग बोल और अलग-अलग गायक। इसमें, जितना मैंने तय किया था, उससे थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। मुझे देर से (इसका) अहसास हुआ, वरना मैं फिल्म का प्री-टीजर रिलीज न करता।”

फिल्म का प्री-टीजर 11 जून को रिलीज किया गया था। वांगा ने कहा, “इसके लिए हम समय ले रहे हैं। कोई और कारण नहीं है। हमें एक दिसंबर की तारीख सही लगी। मैं बस यही वादा कर सकता हूं कि हम वीडियो, ऑडियो और हर चीज के लिहाज से एक दिसंबर को बढ़िया गुणवत्ता के साथ फिल्म रिलीज करेंगे।” ‘‘एनिमल’’ फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, सिने1 स्टूडियो और भद्रकाली पिक्चर्स ने किया है।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए