सामने आ गई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की डेट! इस महीने की जाएगी ग्रैंड वेडिंग

By रेनू तिवारी | Feb 18, 2020

बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रिलेशनशिप के दो साल पूरे होने वाले हैं। दोनों ने साथ में अच्छा और बुरा दोनों वक्त देखा। रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर जब अमेरिका में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज करवा रहे थे तो रणबीर कपूर ने काफी वक्त उनके साथ बिताया। इस दौरान एक अच्छी पार्टनर की तरह आलिया रणबीर के साथ थी। दोनों इस समय काम में काफी व्यस्त है। पिछले साल दोनों की शादी की खबरें आयी थी लेकिन पिता की तबियत और काम की वजह से शादी टल गयी। 

इसे भी पढ़ें: मशहूर गायिका सुष्मिता ने शादी के बाद की आत्महत्या, ससुरालवालों ने कर दिया था इतना बुरा हाल

अभी की खबरों की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर गॉसिप गलियारों में नयी खबर आयी है। अफवाहों की माने तो कहा जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद दोनों को परिवार वाले शादी के बंधन में बांध देंगे। यानी की आलिया और रणबीर हमेशा के लिए शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र की जो रिलीज डेट सामने आयी है इसके मुताबिग फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी। रिलीज के बाद ही दोनों की शादी होगी। यानी की दिसंबर 2020 में रणबीर- आलिया एक दूजे के हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: मोहन भागवत के बयान को ''मूर्खतापूर्ण'' बना कर ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ी सोनम कपूर, जानें पूरा मामला

कुछ दिप पहले ही खबरे आयी थी कि आलिया रणबीर के परिवार के साथ शॉपिंग कर रही है। माना जा रहा था कि आलिया को किस तरह के गहने और कपड़े पसंद है उसे जानने क् लिए परिवार साथ में शॉपिंग कर रहा था। आलिया और रणबीर के घर वालों ने शादी की मंजूरी पहले से ही दे रखी है। अब दोनों ही परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरूकर दी है। शादी की डेट अभी पता नहीं चली है लेकिन यह तो तय है कि दोनों की शादी दिसंबर 2020 में होगी।

 वो सेक्स वर्कर जिसने डॉन को बनाया भाई, माफिया क्वीन के नाम से हुई थी मशहूर

प्रमुख खबरें

विफलताओं को छिपाने कोशिश, फिल्मी सितारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर के कविता ने तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना

Delhi School Bomb Threat: बम धमाकों की धमकी से कैसे निपटें? दिल्ली के स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगी पुलिस

लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारी परियोजनाओं में तेजी लाएं: सुक्खू

यूक्रेन के हमलों के बाद रूस का पलटवार, पुतिन ने तहलका मचा दिया