Koffee With Karan में नहीं नजर आएंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, फिल्म निर्माता ने बताई बड़ी वजह

By एकता | Jun 16, 2022

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर जल्द ही अपने लोकप्रिय और कंट्रोवर्सियल चैट शो 'Koffee With Karan' के सातवें सीजन लेकर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिये शो के नए सीजन की घोषणा की थी। जानकारी के लिए बता दें कि, Koffee With Karan के सातवें सीजन का प्रीमियर 7 जुलाई को होगा। इस बार यह शो टेलीविजन की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा। इस सीजन का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शो के पहले एपिसोड में नजर आ सकते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने खुलासा किया है कि रणबीर को उनके इस शो में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों छोटे कपड़े पहनने से परहेज करती हैं साई पल्लवी? इंटरव्यू में खुद बताई वजह, सुनकर चौक जायेंगे आप


Film Companion वेबसाइट से बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, "रणबीर मुझे पहले ही कह चुका है 'मैं इस शो में नहीं आ रहा हूं'। आपको इसके लिए बहुत लंबे समय तक कीमत चुकानी पड़ती है। मैं खुद के साथ ऐसा क्यों करूं? सुनो, मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे तुम्हारे घर आकर मिलूंगा और तुमसे बात करूँगा। मुझे घर पर कॉफी दे देना, मैं नहीं आ रहा हूँ।"


 

इसे भी पढ़ें: Urvashi Rautela के लिए हाई हील्स बनी मुसीबत, सीढ़ियों से उतरने के लिए करनी पड़ी मशक्कत, देखें वीडियो


बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को करण जौहर का यह शो पसंद नहीं है और यह बात वह कई बार कह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह इस गॉसिप शो से तंग आ चुके हैं। रणबीर ने कहा, "मैं थक गया हूँ। मुझे इस सीजन में आने के लिए मजबूर किया गया। मैंने उनसे कहा 'मैं नहीं आना चाहता'। मैं और अनुष्का वास्तव में विरोध करने जा रहे थे और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक साथ लाएंगे क्योंकि यह सब ठीक नहीं है।" रणबीर आखिरी बार Koffee With Karan के शो में रणवीर सिंह के साथ नजर आये थे। इस दौरान उन्होंने काबी चौकाने वाली बाते की थी। इनकी इंटरनेट पर काफी लंबे समय तक चर्चा हुई थी। शो में रणबीर ने कहा था कि, "तुम हमसे पैसे कमा रहे हैं। हम आते हैं और सालभर बदनामी झेलते हैं।" वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Work-Life Balance पर बोले Gautam Adani- 8 घंटे घर पर रहोगे तो बीवी भाग जायेगी

रोमन कैलेंडर के कारण ही दुनिया मनाती है New Year का उत्सव, भारतीय भी होते हैं खुशी में शामिल

Arvind Kejriwal ने RSS Chief को लिखी चिट्ठी, बीजेपी को लेकर पूछे कई सवाल

राजनेताओं से लेकर विदेशी क्रिकेटरों की पहली पसंद रही हैं सोनाली बेंद्रे, मना रहीं अपना 50वां जन्मदिन