By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गये रामनाथ कोविंद ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी से नयी दिल्ली में मुलाकात की। कोविंद आज शाम छह बजे आडवाणी से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोविंद से पहले आडवाणी और जोशी का नाम भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा था।
बिहार भवन में ठहरे कोविंद से मंगलवार को कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के नेताओं ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी। अपना नाम तय होने के तुरंत बाद सोमवार को कोविंद पटना से दिल्ली आ गये थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। कोविंद की ओर से शुक्रवार को नामांकन दाखिल किये जाने की संभावना है। शिवसेना की ओर से भी कोविंद का समर्थन कर दिये जाने के चलते राष्ट्रपति पद पर उनका निर्वाचन तय माना जा रहा है।