न्यूयार्क। भारत के रामकुमार रामनाथन ने फ्रांस के पाल हेनरी मैथ्यू को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन एकल क्वालीफायर्स के पुरूष एकल में सकारात्मक शुरूआत की। विश्व में 156वें नंबर के खिलाड़ी रामकुमार ने विश्व में 213वें नंबर के खिलाड़ी मैथ्यू को 68 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4 से हराया।
उनका अगला मुकाबला फ्रांस के ही निकोलस माहूट से होगा। वह मुख्य ड्रा में जगह बनाने की दौड़ में अकेले भारतीय बचे हुए हैं। युकी भांबरी और प्रजनेश गुणेश्वरन दोनों क्वालीफायर्स के पहले दौर में हार गये थे।