By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2018
वाराणसी। योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि देशवासी अयोध्या में भव्य राम मंदिर चाहते हैं और सरकार को संसद में कानून बना कर राम मंदिर का निर्माण कराना चाहिए। बाबा रामदेव वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा के आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े रामभक्त हैं। उन्होंने कहा कि राम हिन्दू और मुसलमान दोनों के पूर्वज थे। मंदिर निर्माण के खिलाफ ना हिंदू हैं और ना मुसलमान हैं। रामदेव ने कहा कि देश में राजनीतिक दलों का विरोध हो सकता है राम का नहीं। संविधान ने संसद को अधिकार दिया है। संसद को राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करना चाहिए।