By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2019
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि देशवासी एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहें कि अब हाफिज सईद और अजहर महमूद जिंदा नहीं बचने चाहिए। शहर के सेक्टर- 18 के एक होटल में आयोजित ‘नोएडा डायलॉग’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आए बाबा रामदेव ने उक्त बात कही।
रामदेव ने कहा कि राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं, राष्ट्र प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं और राष्ट्र सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘’हमें एक शक्तिशाली राष्ट्र की तरह व्यवहार करना होगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जितने आतंकवादी शिविर चल रहे हैं उन्हें खत्म करना होगा।’’
यह भी पढ़ें: राज्यपाल अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी निभाने में नाकाम: उमर अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, ‘‘केवल जंग छिड़ जाने के डर से चुपचाप बैठना कायरता है। अगर हम सोचते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, तो उससे ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम हमारे पास है। युद्ध के डर से आत्म सुरक्षा को तिलांजलि नहीं दी जा सकती।’’