By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने संबंधी विधेयक जुलाई में संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। बुधवार को रिजर्व कैटगरी एंड मायनरिटी इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने पदोन्नति में आरक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया है और नया कानून बनाया जा रहा है। इस विधेयक को जुलाई में संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा।' सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में उद्योगपतियों, व्यवसायियों और उद्यमियों से सरकारी नौकरियों से परे जाकर उद्योग में नये आयाम तलाशने का आह्वान किया।