जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदास अग्रवाल के परिजनों को सान्त्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जोधपुर से जयपुर लौटते ही मुख्यमंत्री राजे एयरपोर्ट से सीधे रामदास अग्रवाल के घर पहुंचीं तथा उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री ने अग्रवाल के परिजनों को सान्त्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामदास जी का निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। वह केवल एक बड़े राजनेता ही नहीं, बल्कि वैश्य समाज के नेता के रूप में भी उनकी विशिष्ट पहचान थी। उन्होंने कहा कि रामदास जी ने भाजपा संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।