जयपुर। जयपुर के प्रतिष्ठित होटल ताज रामबाग पैलेस को दुनिया के शीर्ष 10 हेरिटेज होटलों में शामिल किया गया है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित ट्रैवल पब्लिकेशन, ‘ट्रैवल वीकली’ ने इस सप्ताह बुधवार को इसकी घोषणा की है। विश्व के शीर्ष 10 हेरिटेज होटलों की इस रैंकिग में रामबाग को छठा स्थान दिया गया है। इस सूची में शामिल होने वाला यह भारत का एकमात्र हेरिटेज होटल है।
रामबाग पैलेस होटल के महाप्रबंधक मनीष गुप्ता ने बताया कि यह रैंकिंग उनके होटल द्वारा प्रदान की जा रही शीर्ष लक्जरी और सेवाओं के प्रति विश्वास को जताती है। इससे पूर्व रामबाग पैलेस को वर्ष 2009 में कान्डे नास्ट ट्रैवल रीडर्स अवार्डस द्वारा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया जा चुका है।