रामानंद सागर की 'रामायण' टीम को पसंद नहीं आया फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर, जारी किया ये बयान

By रेनू तिवारी | Oct 08, 2022

 मुंबई। फिल्म आदिपुरुष की झलक का लोग जोर-शोर से इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ उसके वीएफएक्स देखकर लोगों का दिल टूट गया। दर्शकों को काफी उम्मीद थी कि फिल्म 500 करोड़ में बन रही हैं और प्रभास जैसी हस्ती फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर बाहुबली जैसा कुछ शानदार देखने को मिलने वाला है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। फिल्म आदिपुरुष का टीजर जैसे ही रिलीज हुए फैंस की सारी उम्मीदें टूट गयी और फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गयी।

फिल्म निर्माता ओम राउत की रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म ‘आदिपुरुष’ स्रोत सामग्री से बहुत अलग अनुभूति कराती है। रामानंद सागर निर्मित टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ की टीम ने यह टिप्पणी की, जिसने महाकाव्य को उस समय छोटे पर्दे पर जीवंत किया था जब टीवी पर प्रसारण का मुख्य माध्यम दूरदर्शन था। सत्य और असत्य से जुड़ी सदियों पुरानी इस कथा के हालिया संस्करण (फिल्म) को हिंदू देवी-देवताओं के चित्रण और कम्प्यूटर जनित छवि (सीजीआई) की गुणवत्ता के कारण बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने आदिपुरुष फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की 

‘आदिपुरुष’ का टीजर पिछले हफ्ते जारी किया गया था। घर-घर में टीवी पर हर रविवार को प्रसारित महाकाव्य को धारावाहिक के रूप में लाखों भारतीय देख चुके हैं जिसमें अभिनेता अरुण गोविल ने भगवान राम, दीपिका चिखलिया ने देवी सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई थी। दिवंगत अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान की भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में हिस्सा ले रहे हैं ये कंटेस्टेंट, जिनका विवादों से रहा गहरा नाता, इनके बारे में कितना जानते हैं आप?

दीपिका ने कहा, ‘‘मैंने टीजर देखा, यह उस ‘रामायण’ से बहुत अलग है जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं। निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाती जिसमें वास्तविक रामायण घटित हुई।’’ उन्होंने कहा कि आदिपुरुष की दुनिया एलियन (दूसरे ग्रह के प्राणी) की दुनिया है, जिसमें बाहुबली फेम कलाकार प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है।

हालांकि चिखलिया ने उम्मीद जताई कि आदिपुरुष शानदार फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म में राक्षसों के राजा 10 सिर वाले लंकेश की भूमिका को लेकर बहुत आलोचना हो रही है। लंकेश की भूमिका बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने निभाई है। फिल्म निर्माताओं की कई लोगों ने यह कहकर आलोचना की है कि इससे ‘रामायण’ का इस्लामीकरण करने की झलक मिलती है।

हनुमान का चित्रण दाढ़ी के साथ बिना मूंछ के किया गया है और उनका वस्त्र चमड़े का है, जिसकी आलोचना की जा रही है। हिंदू देवों का असामान्य चित्रण करते हुए भगवान राम को मूंछ के साथ प्रदर्शित किया गया है। लहरी ने कहा, ‘‘ राम और रावण का चित्रण उन्होंने जिस तरह से किया है, वह दर्शकों को पच नहीं रहा है क्योंकि बुहत से लोग समान किरदारों को रामानंद सागर की ‘रामायण’ में देख चुके हैं। ’’

रामानंद सागर के बेटे मोती सागर को लगता है कि जब एक फिल्मनिर्माता रामायण को पर्दे पर प्रस्तुत करता है तो उसे लोगों की भावनाओं का हमेशा ख्याल रखना चाहिए। मोती ने कहा, ‘‘हर व्यक्ति का नजरिया होता है। यह गलत है या सही, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।’’ इस फिल्म के आगे का रास्ता मुश्किलों से भरा दिख रहा है, क्योंकि कई राजनीतिक दल और दक्षिणपंथी समूह फिल्म के टीजर की आलोचना कर चुके हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं को चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं के धार्मिक पात्रों का चित्रण गलत तरीके से करने वाले दृश्यों को नहीं हटाया गया, तो वह उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे। टीजर में भगवान राम और रावण के चित्रण पर विश्व हिंदू परिषद ने भी आपत्ति जताते हुए दावा किया है कि यह ‘हिंदू समाज’ का मजाक उड़ाती है। फिल्म के निर्देशक राउत ने कहा कि वह टीजर पर मिली प्रतिक्रिया से ‘आहत’ हुए हैं, लेकिन इससे वह चकित नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा