‘मैं अपने जीवनकाल में भारत-चीन विवाद हल कर दूंगा’, यह नहीं होने वाला: राम माधव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता राम माधव ने मंगलवार को कहा कि भारत-चीन सीमा मुद्दे को लेकर यह रवैया काम नहीं करेगा कि ‘‘मुझे इस विवाद को अपने जीवनकाल में सुलझा लेना चाहिए।’’ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित (सेवानिवृत्त) कर्नल अनिल भट्ट की पुस्तक ‘चाइना ब्लडीज बुलेटलेस बॉर्डर्स’ का विमोचन करते हुए राम माधव ने कहा कि किसी को भी इसे ‘‘विरासत का मुद्दा’’ नहीं बनाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: ईडी ने राहुल गांधी को लगातार तीसरे दिन बुलाया, सोनिया से अस्पताल में की मुलाकात

उन्होंने कहा, ‘‘(भारत-चीन सीमा विवाद के) समाधान के लिए जल्दी मत कीजिए।’’ राम माधव ने कहा, ‘‘ऐसा सोचने की आवश्यकता नहीं है कि यह ‘मेरे जीवनकाल में हल हो जाना चाहिए। यह हल होने वाला नहीं है, क्योंकि आप केवल किसी देश से नहीं निपट रहे, बल्कि आप एक सभ्यता, एक सांस्कृतिक से निपट रहे हैं।

प्रमुख खबरें

झारखंड चुनाव दो विचारधाराओं प्रेम और नफरत के बीच मुकाबला: तेजस्वी यादव

धीमी न्यायिक प्रक्रिया के विकल्प पर सोचना होगा

कश्मीर : गुलमर्ग में मौसम की पहली बर्फबारी, मैदानी हिस्सों में बारिश

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, मेसी समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा