लॉकडाउन में घर पर बैठे-बैठे पड़ा राखी सावंत को दिमागी दौरा, कोरोना के डर से हुई ऐसी हालत

By रेनू तिवारी | Apr 04, 2020

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा  हपने नये प्रकार के ड्रामें के लिए सुर्खियों में रहती है।  राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक नयी वीडियो अपलोड की है जिसे देखकर कोई भी ये कह सकता है कि राखी सावंत की मानसिक हालत ठीक नहीं हैं। राखी के दिमाग पर ये सवाल हम नहीं उठा रहे बल्कि राखी के खुद के फैंस उन्हें कह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का किया प्रचार

 इस समय दुनिया के ज्यादातर देश लॉकडाउन है क्योंकि कोरोना वायरस ने चीन से निकतले के बाद पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। कोरोना वायरस का कहर भारत में भी पड़ा। भारत सरकार ने वक्त रहते हुए कोरोना क कंट्रोल करने के लिए लॉकडाउन कर दिया। ऐसे में पूरे देश की रफ्तार रुक गई। सभी जहां थे वहां ही रहने लग गये। पीएम मोदी की घर में रहने की अपनी के बाद ज्यादातर लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। ताकि कोरोना को देश से भगाया जा सकें।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नहीं होगी डेस्टिनेशन वेडिंग? सामने आई ये बड़ी जानकारी!

ड्रामा  क्वीन राखी सांवत का लेकिन अपना अलग स्वैग है। उन्होंने से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो एक अलग ही अंदाज में कोरोना वायरस  को भागाती नजर आ रही हैं।इसी वीडियो से जुड़ी है राखी सावंत के दिमागी दौरे की कहानी, इसी वीडियो को देखकर फैंस राखी को दिमागी दौरे का शिकार कह रहे हैं- 

आप भी देखिए राखी सावंत का वीडियो- 

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप