By अभिनय आकाश | Sep 25, 2022
हेमा मालिनी से हाल ही में जब कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि मीडिया के लोग तो राखी सावंत का नाम भी उछाल देंगे। हेमा मालिनी के इस बयान के बाद ट्विटर पर राखी सावंत ट्रेंड करने लगीं। अब राखी सावंत की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कटाक्ष भरे अंदाज में कहा कि ये तो सीक्रेट था। वो उनकी शुक्रगुजार रहेंगी जो उन्होंने ये शब्द उनके लिए कहे हैं।
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बयान पर अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि प्रधानमंत्री मुझे ये ज़िम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं और इसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने कर ही दिया है। मैं देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और देश की सेवा ही करना चाहती हूं। राखी सावंत ने कहा कि थैक्यू मोदी जी जो आपने मुझे इस लायक समझा कि आप मेरे कंधे पर सारी जिम्मेदारियां डालना चाहते हैं। इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं। हेमा जी ने ये घोषणा कर दी है। राखी सावंत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी चाय बनाते-बनाते पीएम बन सकते हैं तो मैं बॉलीवुड में काम करते-करते सीएम क्यों नहीं बन सकती हूं। 2024 में आप मुझे चुनाव लड़ते हुए देखेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा था कि बहुत अच्छी बात है। मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे उसको तो आप बनने नहीं देंगे। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत भी बनेंगी।