Rakhi Sawant Will Arrest!! राखी सावंत पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चार सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया

By रेनू तिवारी | Apr 22, 2024

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। फिलहाल राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। राखी सावंत को उनके पूर्व पति आदिल दुर्रानी का अश्लील वीडियो लीक होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: Dawood Ibrahim के लिए परफॉर्म करने की अफवाहों पर Twinkle Khanna ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा डांस WWF मैच जैसा है'


आदिल दुर्रानी ने अपने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर लीक करने के आरोप में अंबोली पुलिस स्टेशन में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कराया था। आदिल खान दुर्रानी द्वारा एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद से वह दुबई में रह रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एफआईआर के बाद राखी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भाग गईं। राखी के पूर्व पति आदिल दुर्रानी के अश्लील वीडियो लीक होने के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद राखी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Ranveer Singh Deepfake Video | वायरल डीपफेक वीडियो के बाद रणवीर सिंह ने दर्ज कराई शिकायत, एफआईआर दर्ज


लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने राखी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी। आदिल की शिकायत के बाद, अभिनेत्री पर आईपीसी की धारा 500 और अपराध करने के इरादे से अश्लील वीडियो प्रकाशित करने के लिए धारा 34 के तहत मानहानि का आरोप लगाया गया था। फिर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी अर्जी खारिज कर दी है तो राखी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में राखी सावंत पर अभी भी कोर्ट की तलवार लटक रही है। 


दिसंबर 2022 में राखी और आदिल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर आदिल दुर्रानी से शादी होने का भी दावा किया था। आदिल ने भी इस शादी को मंजूरी दे दी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही राखी ने आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। राखी की शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 


प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर