राज्यवर्धन सिंह का गहलोत पर हमला, कहा- टीकाकरण पर श्वेत पत्र जारी करे राजस्थान सरकार
By अंकित सिंह | Jun 04, 2021
जयपुर।
राजस्थान में
टीकाकरण को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है।
भाजपा और
कांग्रेस लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। राजस्थान से टीके की बर्बादी की खबर भी लगातार आ रही है। इन सबके बीच भाजपा की ओर से राजस्थान सरकार पर निशाना साधा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने टीके की बर्बादी को लेकर राजस्थान सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का यह अधिकार है कि राजस्थान सरकार उन्हें जानकारी दे।
राठौड़ के अनुसार इस बारे में राज्य सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने जोधपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा किये गये शिलान्यास की आलोचना करते हुए कहा कि वहां पर एक भव्य सभागार बनने जा रहा है जबकि अभी जरूरत हमारे नौजवानों को टीकाकरण की है। भाजपा नेता ने कहा कि 125 करोड़ रुपये में लाखों नौजवानों का टीकाकरण संभव है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 135 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत के नौ विकास कार्यों का लोकार्पण व तीन आवासीय योजनाओं की शुरूआत तथा 17 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से 15 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि ब्लैंक फंगस के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन को राज्य सरकार बेच रही है और जनता को कह रही है हम आपको टीके नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की चिंरजीवी योजना सिर्फ कागजों में है, नीचे जनता के पास नहीं पहुंची और अस्पताल इससे जुड़े हुए नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विभिन्न स्थानों पर टीके की खुराक कथित तौर पर कचरे में मिलने संबंधी खबरों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा।