विनय तेंदुलकर गोवा भाजपा प्रमुख के पद पर बने रहेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2017

पणजी। गोवा से नव-निर्वाचित राज्यसभा सदस्य विनय तेंदुलकर राज्य भाजपा इकाई के प्रमुख के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक पार्टी उन्हें इस पद से मुक्त नहीं कर देती। तेंदुलकर ने आज कहा, ‘‘जब तक मेरी पार्टी चाहेगी, मैं तब तक भाजपा गोवा इकाई का प्रमुख बना रहूंगा। हालांकि अब मैं राज्यसभा का सदस्य बन गया हूं, लेकिन मैं राज्य में पार्टी संगठन के लिए काम करता रहूंगा। मौजूदा पार्टी कार्यक्रम जारी रहेंगे।’’

तेंदुलकर ने शुक्रवार को गोवा से एकमात्र राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद शांताराम नाईक को शिकस्त दी थी। तेंदुलकर ने कहा कि यह निर्णय पार्टी लेगी कि वह राज्य इकाई के प्रमुख बने रहेंगे या उन्हें इस कार्यभार से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मैं राज्यसभा सांसद हूं लेकिन मेरा कार्यक्षेत्र हमेशा गोवा बना रहेगा। मैं गोवा की राजनीति नहीं छोड़ूंगा।’’ उन्होंने कहा कि वह केवल संसद सत्र या ‘महत्वपूर्ण बैठकों’ के लिए दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘(मेरी) पहली प्राथमिकता उन 22 निर्वाचन क्षेत्रों में काम करना है जिनके विधायकों ने मुझे वोट दिया है। मैं पणजी और वलपोई निर्वाचन क्षेत्रों भी काम करूंगा, जहां उपचुनाव होने हैं।’’ एक सवाल के जवाब में तेंदुलकर ने कहा कि विपक्षी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में काम करना उनकी "दूसरी प्राथमिकता" होगी।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?