मिलिट्री मेडिसिन कांफ्रेंस में बोले राजनाथ, सशस्त्र बलों को जैव-आतंकवाद से निपटने में अग्रणी होना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2019

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जैव-आतंकवाद आज के समय में असली खतरा है और सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवाओं को समस्या से निपटने में सबसे आगे होना चाहिए। शंघाई सहयोग संगठन के पहले सैन्य औषधि सम्मेलन में सिंह ने कहा कि जैव आतंकवाद ‘‘संक्रामक प्लेग’’ के तौर पर फैल गया है। सिंह ने कहा, ‘‘सशस्त्र बल और उसकी चिकित्सा सेवाओं को इस समस्या से निपटने में अग्रणी होना चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया