राजनाथ ने बाढ़ का प्रकोप कम करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की वकालत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नदियों के जलीय आंकड़े साझा करने के संबंध में विभिन्न देशों के बीच आम-सहमति बनाने के लिए आज कूटनीतिक प्रयासों की वकालत की। एक महीने पहले ही चीन ने ब्रह्मपुत्र पर सूचना साझा नहीं की थी। यहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 13वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों को नदियों के संबंध में जलीय आंकड़े (हाइड्रोलॉजिकल डाटा) मुहैया कराने चाहिएं ताकि बाढ़ के प्रकोप को कम किया जा सके और इस संबंध में आम-सहमति बनानी होगी।

सिंह ने कहा कि भारत में हर साल बाढ़ आती है इसलिए देश में इस समस्या से निपटने के लिए कूटनीतिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई पूछ सकता है कि बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए किस तरह के कूटनीतिक प्रयास करने होंगे। इसके लिए दूसरे देश से आने वाली कुछ नदियों के जलीय आंकड़े साझा किये जाने चाहिएं।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि फिलहाल इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। इस दिशा में कूटनीतिक प्रयास होने चाहिएं। हमें अपने पड़ोसी देशों के साथ सहयोग और आम-सहमति को बढ़ाना चाहिए।’’

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी