MP-राजस्थान में विधायक दल के नेताओं का चुनाव करवाएंगे राजनाथ और जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा संसदीय बोर्ड ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने विधायक दल के नेताओं के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और थावरचंद गहलोत समेत केंद्रीय पर्यवेक्षकों को बृहस्पतिवार को नियुक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में अन्य शीर्ष नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे। बोर्ड ने मध्य प्रदेश के लिए सिंह और विनय सहस्रबुद्धे, राजस्थान के लिए जेटली और अविनाश राय खन्ना तथा छत्तीसगढ़ के लिए गहलोत और अनिल जैन को नियुक्त किया।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का U-टर्न, नयी व्यवस्था के तहत MP सचिवालय में गाया जाएगा वंदे मातरम्

सहस्रबुद्धे, खन्ना और जैन संबंधित राज्यों में पार्टी के प्रभारी भी हैं। पार्टी पिछले महीने इन तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से हार गई थी। नड्डा ने बताया कि राज्यों में विधायक दल की बैठकों की तारीखों पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति बैठक का मुख्य एजेंडा था। भाजपा सूत्रों ने बताया कि नेतृत्व इन राज्यों में कुछ नए चेहरों को चुन सकता है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अहम भूमिका निभाते रहेंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत