इस्तीफे पर क्या बोले KC Tyagi? जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता Rajiv Ranjan Prasad की भी सामने आई प्रतिक्रिया

By एकता | Sep 01, 2024

जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि त्यागी ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया। लेकिन माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणियों की वजह से त्यागी की राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से विदाई की गयी है। हालांकि, इन सभी अटकलों को त्यागी ने खारिज कर दिया है।


जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मैं अभी भी पार्टी के साथ हूं। मैं पार्टी का राजनीतिक सलाहकार हूं। नीतीश कुमार के प्रति मेरी राजनीतिक प्रतिबद्धता है। मैं न तो परेशान हूं, न ही हताश या निराश हूं। मैं खुश हूं।' इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए त्यागी ने कहा, 'मैंने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है, पार्टी से नहीं, मैंने कल नीतीश कुमार को पत्र लिखा, उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे पार्टी के सलाहकार के रूप में काम जारी रखने का आग्रह किया।'


 

इसे भी पढ़ें: निजी कारणों से KC Tyagi ने दिया JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा, Rajiv Ranjan Prasad को मिली जिम्मेदारी


त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद जेडी(यू) का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर राजीव रंजन ने नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने (केसी त्यागी) निजी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ हैं। जहां तक हमारी नियुक्ति का सवाल है तो पार्टी ने पूर्व में भी जो जिम्मेदारी दी है उसको ईमानदारी के साथ मैंने किया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभारी हूं। निःसंदेह जो पार्टी की अपेक्षाएं हैं उस कसौटी पर मैं खड़ा उतरने की कोशिश करूंगा।'


प्रमुख खबरें

यौन उत्पीड़न मामला: बॉबी चेम्मनूर को एसआईटी ने हिरासत में लिया

Mumbai में चोर को घर में नहीं मिला चोरी करने के लिए महंगा सामान तो महिला को Kiss कर भागा

उत्तर प्रदेश : कोहरे के कारण तीन ट्रक टकराए, तीन लोगों की मौत

गुजरात के भरूच में कार के ट्रक से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत, चार घायल