रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का ऐलान, जनवरी में होगी लॉन्चिंग

By अभिनय आकाश | Dec 03, 2020

रजनीकांत राजनीति में कब आएंगे इसको लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। कभी खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर तो कभी कोरोना महामारी की वजह से रजनीकांत सक्रिय राजनीति में आने से हिचक रहे थे। लेकिन आखिरकार तमिल सुपरस्टार ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि वह 31 दिसंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और वर्षों से चल रही अटकलों को समाप्त करते हुए इसे जनवरी में लॉन्च करेंगे। रजनीकांत ने यह घोषणा अपने मंच रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बात की। 

इसे भी पढ़ें: क्या अगले साल चुनावी जंग में कूदेंगे रजनीकांत? पार्टी नेताओं संग बैठक के बाद दिया ये बयान

गौरतलब है कि कथित रूप से रजनीकांत द्वारा अक्तूबर में लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों की चिंता का हवाला दिया था। हालांकि, रजनीकांत ने पत्र में लिखी कुछ चीजों को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया था। जबकि उन्होंने पत्र में लिखे स्वास्थ्य जोखिमों के चलते कोरोना का शिकार होने की संभावना वाली बात स्वीकर को किया था।  

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद Raj Thackeray की पार्टी MNS खो सकती हैं अपना चुनाव चिन्ह और दर्जा: सूत्र

Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटा, AQI खराब श्रेणी में

Shani Gochar 2025: साल 2025 में शनि का गोचर इन राशि वालों के लिए है शुभ, शुरू होंगे अच्छे दिन

Maharashtra Election Result: एकनाथ शिंदे का पत्ता कटा? BJP के Devendra Fadnavis बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, शिंदे बनेंगे उपमुख्यमंत्री?