Ganapath Released On Big Screen । रिलीज से पहले Rajinikanth ने भेजी टीम को शुभकामनाएं, Tiger Shroff ने ऐसे किया रिएक्ट

By एकता | Oct 20, 2023

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म 'गणपथ' ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और दर्शकों की तरफ से इसे मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है। 'गणपथ' का पहला शो देखकर लौटे दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सहारना की है। इन सब के बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने टाइगर को उनकी फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: UT 69 Trailer । Raj Kundra ने जेल में बिताए दिनों पर बनाई फिल्म, जानें कैसा था Businessman से Actor बनने का सफर


रजनीकांत ने शुक्रवार को 'गणपथ' की रिलीज से पहले एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ और #गणपथ की पूरी कास्ट और क्रू को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। फिल्म की शानदार सफलता की कामना करता हूं।' जैकी श्रॉफ ने अभिनेता के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उनको को धन्यवाद दिया। जैकी ने लिखा, 'थलाइवा रजनी सर, मेरे परिवार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद... आपको और आपके परिवार को हमेशा मेरा प्यार और सम्मान, मेरे भाई।'


 

इसे भी पढ़ें: Tiger 3 के पहले गाने की पहली झलक Salman Khan ने की शेयर, Arijit Singh ने दी है गाने को आवाज


जैकी श्रॉफ के बाद टाइगर श्रॉफ ने रजनीकांत के ट्वीट का रिप्लाई किया। टाइगर ने अभिनेता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'अत्यधिक सम्मान और ढेर सारा प्यार सर, आपके उदार शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है, खासकर मेरे लिए। बहुत बहुत धन्यवाद सर, एक बार फिर ढेर सारा प्यार और सम्मान।'


प्रमुख खबरें

मणिपुर के इंफाल पश्चिम में केसीपी (पीडब्ल्यूजी) का उग्रवादी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: गायों के कंकाल मिलने से नाराज लोगों ने की सड़क जाम, पुलिस ने खदेड़ा

उत्तर प्रदेश: डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

स्पाइसजेट ने कर्मचारी भविष्य निधि मद में 160 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया