चेन्नई। रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के निर्माताओं ने इसे प्रदर्शित करने की तारीख इस साल दिवाली से बढ़ा कर अगले वर्ष 25 जनवरी 2018 कर दी है। लायका प्रोडक्शन के राजू महालिंगम ने बताया, ‘‘हम विश्व स्तरीय वीएफएक्स पर काम कर रहे हैं और इसमें समय लग रहा है। बड़े पैमानें पर वीजुअल इफेक्ट्स पर काम अमेरिका में किया जाएगा। और हमारी टीम पूरी गति में काम कर रही है। ऐसे में, हमने विश्व भर में फिल्म प्रदर्शित करने के लिए 25 जनवरी 2018 को चुना है।’’
इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। निर्देशक शंकर द्वारा निर्देशित ‘2.0’ फिल्म 2010 में आयी हिट फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वेल है। फिल्म का संगीत ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है। इस फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।