दुनिया में निवेश के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित होगा राजस्थान: मुख्यमंत्री शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ भविष्य के विकसित राजस्थान की नींव रखेगी।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में होने वाले निवेश करारों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा, खनन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और विश्व भर में निवेश के प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी