Rajasthan : दो बहनों पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

राजस्थान में अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही दो बहनों पर कथित तौर पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में दो युवतियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अलवर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में दो युवतियों ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया गया कि वे बहने हैं और अलवर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही हैं। उनके साथ सकीना मेव (25) व काजल उर्फ बबीता जाटव (24) भी रहती हैं। उन्होंने बताया कि सकीना और काजल उन पर वसीम(23) के साथ दोस्ती करने तथा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाल रही हैं।

शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों युवतियों सकीना मेव एवं काजल उर्फ बबीता तथा आरोपी युवक वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया किगिरफ्तार आरोपियों से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा