Rajasthan में कड़ाके की ठंड जारी, फतेहपुर सीकर और चूरू में पारा शून्य से नीचे लुढ़का

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2023

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी का दौर बुधवार को भी जारी रहा। राज्य में मंगलवार रात फतेहपुर सीकर और चूरू में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे, जबकि चूरू में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं, अंता में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री, सीकर में 2.0 डिग्री, करौली में 2.2 डिग्री, पिलानी में 2.7 डिग्री, बूंदी में 3.4 डिग्री, धौलपुर में 3.6 डिग्री और बीकानेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसे भी पढ़ें: Delhi Weather | दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री पहुंचा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम केंद्र के मुताबिक, बुधवार सुबह बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17.7 और 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और करौली सहित कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद में आतिशबाजी के दौरान आंखों में चोट लगने के कारण 48 लोग अस्पताल में भर्ती

शाह ने गुजरात में कचरा से बिजली उत्पादन करने वाले सबसे बड़े संयंत्र का उद्घाटन किया

बिबेक देबरॉय के निधन से भारत ने एक प्रख्यात बुद्धिजीवी खो दिया: राष्ट्रपति मुर्मू

लखनऊ में दो लोगों ने फंदे से लटककर आत्महत्या की