आंदोलनों में संघर्ष कर रहे पायलट की विश्वेन्द्र सिंह ने पोस्ट की फोटो, कहा- मेरा फैसला मुझे चुनने वाले लोगों के हित में होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

जयपुर। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनका जो भी फैसला होगा वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने उन्हें चुना। राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच विश्वेंद्र सिंह ने दो ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने बगावती तेवर अपनाने वाले उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की चार फोटो का कोलाज लगाया है जिसमें पायलट विभिन्न आंदोलनों में संघर्ष कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक दल ने गहलोत के समर्थन का प्रस्ताव किया पारित, संकट निपटने तक होटल में रह सकते हैं विधायक ! 

सिंह ने एक और ट्वीट कर लिखा कि मेरा जो भी फैसला होगा, वह उन लोगों के हित में होगा जिन्होंने मुझे चुना है। मैं मेरी जनता के हितों के साथ सदैव था, हूँ और रहूंगा। सिंह को पायलट का नजदीकी माना जाता है। सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बेठक में वे शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वह एक रिश्तेदार की बीमारी के चलते दिल्ली में हैं।

प्रमुख खबरें

Ghatshila में नए साल के मौके पर हुआ बड़ा हादसा, NH 18 पर 60 यात्रियों से भरी बस पलटी

फर्जी कॉल से हो जाएं सावधान, स्कैमर्स लूट लेंगे आपका सारा पैसा

Nana Patekar Birthday: नाना पाटेकर ने ऐसे तय किया आर्मी से लेकर अभिनय तक का सफर, आज मना रहे 74वां जन्मदिन

केजरीवाल ने RSS प्रमुख को लिखे पत्र, जवाब में बीजेपी बोली- आपकी औकात नहीं है उनसे...