राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध :भजनलाल शर्मा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध :भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को राह दिखाई है। शर्मा ने कहा कि बाबासाहब ने अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है।

उन्होंने कहा , ‘‘हमारी सरकार ने चार जातियों-- युवा, महिला, किसान और मजदूर के सशक्तीकरण के लिए दूरगामी कदम उठाए हैं और प्रदेश के हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।’’ शर्मा सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है तथा उन्होंने सबसे बड़ा संविधान देकर भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. आम्बेडकर ने पीड़ित, शोषित, वंचित और उपेक्षित लोगों के लिए भेदभाव रहित समाज का मार्ग दिखाया है। शर्मा ने कहा कि बाबासाहब ने सभी वर्गों में शिक्षा पर जोर दिया और महिला सशक्तीकरण तथा श्रम सुधार के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उनका कहना था कि दुनिया उनके सामाजिक दर्शन और कानूनी ज्ञान का लोहा मानती है और उन्हें ‘सिंबल ऑफ नॉलेज’ भी कहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी है, वहां बाबासाहब आम्बेडकर संबल योजना शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से इन गांवों में आधारभूत संरचना एवं विकास के कार्य सुनिश्चित हो सकेंगे। उनके मुताबिक इसके लिए 250 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नयी पीढ़ी को आंबेडकर के योगदान से परिचित कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सवा साल के कार्यकाल में कुल सवा सात लाख नए लाभार्थियों को जोड़ा है तथा राज्य में आज 91 लाख से ज्यादा लोग पेंशन पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ‘मस्कुलर डिस्ट्रोफी’ पीड़ितों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि बाबासाहब भीमराव आंबेडकर पंचतीर्थ भ्रमण योजना के तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति के लोगों को बाबा साहब के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों का भ्रमण करवा रही है।

योजना के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा,संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतकजोगेश्वर गर्ग, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

मप्र : ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल

Napoleon Bonaparte Death Anniversary: जहर देकर की गई थी नेपोलियन बोनापार्ट की हत्या, जानिए दिलचस्प बातें

हिमाचल को उसके हक का पानी मिलना चाहिए : मुख्यमंत्री सुक्खू

प्रियंका ने जातिगत जनगणना कराने की केंद्र की घोषणा का स्वागत किया