पहली वर्षगांठ पर लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देगी राजस्थान सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रही है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्य सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं।

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ दिसंबर महीने में आएगी। बयान के अनुसार, शर्मा ने हाल ही में समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद अब राज्य सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान सात विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी