Rajasthan Election: Amit Shah के चुनावी रथ टकराया बिजली का तार, सरकार ने दिए जांच के आदेश

By अंकित सिंह | Nov 09, 2023

राजस्थान सरकार ने मंगलवार की उस घटना की जांच के आदेश दिए हैं जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उस समय बाल-बाल बच गए जब उनका 'रथ' नागौर में बिजली के तार के संपर्क में आ गया। यह घटना तब हुई जब शाह का काफिला एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए बिदियाद गांव से परबतसर जा रहा था। परबतसर में दोनों तरफ दुकानों और घरों वाली एक गली से गुजरते समय, उनके 'रथ' (विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन) का ऊपरी हिस्सा बिजली की लाइन को छू गया, जिससे चिंगारी निकली और तार टूट गया। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मंत्री सहित सभी सुरक्षित थे और शाह को दूसरे वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस हर पांच साल में मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर करने के चलन को तोड देगी : पायलट


आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "गृह विभाग ने अजमेर संभागीय आयुक्त द्वारा की जाने वाली जांच शुरू की है।" मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल रात कहा था कि मामले की जांच करायी जायेगी। शाह ने 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में कल कुचामन, मकराना और नागौर में तीन रैलियों को संबोधित किया। अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण दंगे हुए और इस पार्टी में दोषियों को सजा देने की भी हिम्मत नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: 'गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट', Rajasthan में Amit Shah का तंज, लाल रंग देखकर भड़क जाते हैं मुख्‍यमंत्री


वह नागौर के परबतसर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि वह राज्य के लोगों का कोई भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है जबकि राजस्थान में अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा