महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी MNS, राज ठाकरे करेंगे चुनाव प्रचार

By अनुराग गुप्ता | Sep 30, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) भी हिस्सा लेगी। आपको बता दें कि एसएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने इसकी औपचारिक घोषणा की है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ठ नहीं हो पाया है कि 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए वह कितने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे।

इसे भी पढ़ें: ठाकरे परिवार में जुड़ेगा नया अध्याय, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे चुनाव

राज ठाकरे ने कहा कि वह जल्द ही महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमएनएस 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है और जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी करेगी। गौरतलब है कि राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में लड़ने से इनकार कर दिया था लेकिन अब वह चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गए हैं।

प्रमुख खबरें

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’