CM उद्धव को राज ठाकरे ने लिखा पत्र, कहा- हमारे धैर्य का अंत मत देखो, सत्ता आती है और चली जाती है

By अंकित सिंह | May 10, 2022

लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की सरकार आमने-सामने है। इन सबके बीच राज ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राज ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो। उन्होंने कहा कि सत्ता आती है और चली जाती है। ताकत की तांबे वाली थाली कोई लेकर नहीं आया है। उद्धव ठाकरे आप अभी नहीं।

 

इसे भी पढ़ें: बिना नाम लिए शरद पवार का राज ठाकरे पर निशाना, बोले- जिनके पास कोई कार्यक्रम नहीं, वे भटका रहे लोगों का ध्यान


पत्र में राज ठाकरे आगे लिखा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार राज्य पुलिस बल के माध्यम से मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है... क्या सरकार और पुलिस ने मस्जिदों में छिपे हथियारों और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इस तरह गिरफ्तारी अभियान चलाया है? आपको बता दें कि राज ठाकरे लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह राज्य सरकार के समक्ष अल्टीमेटम भी दे रहे हैं। राज ठाकरे का आह्वान है कि जहां भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए आसान हो वहां हम हनुमान चालीसा बजाएंगे।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप