मौसम की मार! आधे राजस्थान में झमाझम बारिश और आधे में थपेड़े मारती गर्म लू का कहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2020

जयपुर। राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के कई स्थानों पर रविवार सुबह तक भारी से मध्यम बारिश हुई जबकि पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थान लू की चपेट में हैं और वहां तापमान बढ़ने से गर्मी का प्रकोप जारी रहा। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह तक जयपुर के कोटपूतली में 58 मिलीमीटर, बीकानेर के कोलायत में 50 मिलीमीटर, उदयपुर में सलूम्बर में 47 मिलीमीटर, अलवर के कोटकासिम में 45 मिलीमीटर, डूंगरपुर के निथुआ में 38 मिलीमीटर, उदयपुर के सरारा में 37 मिीमीटर, अलवर में 36.8 मिलीमीटर, डूंगरपुर के गणेपुरा और साबला में 35—35 मिलीमीटर, झुंझुनूं के नवलगढ में 33 मिलीमीटर, बांसवाडा के घाटोल में 33 मिलीमीटर और अन्य अनेक स्थानों पर 29 मिलीमीटर से 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: नौकरियों को लेकर आने वाला हैे बड़ा संकट, फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसपोर्ट डीलरशिप की होगी बुरी स्थिति

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक डबोक (उदयपुर)में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर 43.7 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर 42.7 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू 41.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर 40.1 डिग्री सेल्सियस, कोटा 39.6 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के अबतक के कार्यकाल को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने जताई निराशा, कहा- असीम पीड़ा के हैं छह साल

 

वहीं राज्य के अधिकत प्रमुख शहरों में न्यनूतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, अजमेर, बांसवाडा, बूंदी, बांरा, चित्तोडगढ, डूंगरपुर, झालावाड, जयपुर, कोटा, टौंक, राजसमंद प्रतापगढ़ और उदयपुर में कहीं कही मेघगर्जन/ वज्रपात के साथ तेज हवाओं के चलने और झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर,जोधपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में कहीं कहीं पर लू चलने की संभावना जताई है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti