सामान की खरीदारी में 1500 करोड़ रुपए बचाएगा भारतीय रेलवे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

भारतीय रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष में डीजल समेत उच्च मूल्य वाले सामान की खरीदारी में करीब 1500 करोड़ रुपए की बचत करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है। रेलवे रेल के डिब्बों एवं इंजनों, सिग्नल, ईंधन और पटरियों की मरम्मत एवं निर्माण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष 50000 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की सामग्री खरीदता है। खरीदारी में महत्वपूर्ण बचत का लक्ष्य रखते हुए रेलवे ने ‘खरीदारी एवं उपभोग दक्षता अभियान’ शुरू किया है।

 

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अहम बचत करने और वस्तुओं एवं सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने के लक्ष्य से अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं के अनुसार हमारी खरीदारी प्रक्रियाओं को ढाला जाए।’’ वर्ष 2017-18 में कम से कम 10 प्रतिशत लागत बचत करने का लक्ष्य है और इसके लिए हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) समेत कुल 20 वस्तुओं को चिह्नित किया गया है। रेलवे एक वर्ष में 15000 करोड़ रुपए का एचएसडी खरीदती है। रेलवे डीजल के विकल्प को अपनाने की व्यवहार्यता पर भी विचार कर रहा है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी