बाजारों तक आवश्यक सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने शुरू की पार्सल वैन सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान बाजारों तक आवश्यक सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पार्सल वैन सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने 22 मार्च से यात्री ट्रेनों को निलंबित करने के साथ ही उनसे जुड़ी पार्सल वैन सेवा को भी गलती से निलंबित कर दिया था जिसके जरिए सब्जियों, मछली, और दूध जैसी रोजमर्रा की आवश्यक चीजों की आपूर्ति होती थी। अधिकारियों ने बताया कि विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन नयी दिल्ली-गुवाहाटी, नयी दिल्ली-मुंबई, नयी दिल्ली-कल्याण, नयी दिल्ली-हावड़ा, चंडीगढ़-जयपुर और मोगा-छंगसरी मार्गों पर चलेंगी। 

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयार किया आइसोलेशन कोच 

उन्होंने कहा कि माल उतारने-चढ़ाने से जुड़े मजदूरों के लॉकडाउन की वजह से अपने गांवों में चले जाने से स्थानीय बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी होने की वजह से पार्सल वैन सेवा को शुरू करना जरूरी है।

इसे भी देखें : Lockdown में India को क्या आईं मुश्किलें, प्रवासी श्रमिकों पर देर से क्यों जागीं सरकारें 

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी पर नहीं करेंगे अपमानजनक टिप्पणी- संजय सिंह

WhatsApp पोल फीचर में यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि फोटो भी कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें कब होगा जारी?

बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, HC ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

Amrit Bharat Train: रेल यात्रियों को अश्विनी वैष्णव ने दी खुशखबरी, अब जनरल कोच में मिलेगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं