जनरल डिब्बों को एसी कोच में बदलने की तैयारी में रेलवे, कम पैसे में मिलेगा आरामदेह सफर

By अंकित सिंह | Nov 16, 2021

रेलवे के सफर को सुविधाजनक और आरामदेह बनाने के लिए सरकार लगातार काम करने की कोशिश में है। इतना ही नहीं, जनरल कोच में भी सुविधाजनक सफर सरकार की ओर से सुनिश्चित की जा रही है। अगर सब कुछ ऑन ट्रैक चलता रहा तो कम पैसों में भी आपको एसी कोच में सफर करने का आनंद प्राप्त हो सकता है। खबरों के मुताबिक रेलवे की ओर से जनरल यानी कि सामान्य डिब्बे को एसी कंपार्टमेंट में बदलने की तैयारी की जा रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, कहा - गोंडवाना गौरव से जुड़ा भारतीय रेल


जानकारी के मुताबिक रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच को एसी डिपो में तब्दील करने की योजना पर काम कर रहा है। रेलवे के इस योजना से यात्रियों को आरामदायक सफर में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इन एसी डिपो का किराया भी कम होगा ताकि जो यात्री ज्यादा किराया देने में सक्षम नहीं है वह भी एसी में सफर करने का आनंद उठा सकें। एक प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल के खबरों के मुताबिक इन एसी कोच में 100 से 120 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी और इसका किराया भी काफी कम होगा। यह कोच पूरी तरीके से आरक्षित होंगे और इनमें स्वत: बंद होने वाले दरवाजे भी होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: अब IRCTC के रसोई घरों से मिलेगा प्रमाणित शाकाहारी भोजन, इन सबका रखा जाएगा पूरा ध्यान


रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्रालय इस योजना पर काफी तेजी से काम कर रहा है। इन जनरल कोच को पंजाब के कपूरथला के रेलवे फैक्ट्री में तैयार किए जाने की संभावना भी है। रेलवे की ओर से इस योजना पर प्राथमिकता से काम किया जा रहा है। इस योजना को लंबी दूरी की ट्रेनों में लागू किया जाएगा। कोरोना महामारी के दौर में ट्रेनों के जनरल कोच को आरक्षित कर दिया गया था जबकि उससे पहले यह सभी अनारक्षित कोच थे। 

प्रमुख खबरें

Pooja Khedkar Case: दिल्ली हाईकोर्ट से पूजा खेडकर को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका

चुनाव नियमों में सरकार ने अब कर दिया कौन सा बड़ा बदलाव, भड़क गया विपक्ष, क्या इससे कोई गड़बड़ी होने की आशंका है?

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

IND vs AUS: बुमराह से बचने का इस पूर्व दिग्गज के पास है उपाय, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ