Faridabad में मरम्मत मशीन के पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात घंटों प्रभावित रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2024

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में न्यू टाउन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत करने वाली मशीन पटरी से उतर गई जिसके कारण रेल यातायात घंटो प्रभावित रहा। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

मशीन के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रेलवे पुलिस ने बताया कि लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद मशीन को वापस पटरी पर लाया जा सका। इस दौरान 20 से अधिक एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन प्रभावित रहीं।

पलवल की ओर से आ रही सभी ट्रेन को असावटी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया। दिल्ली जाने वाली यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

घटना बृहस्पतिवार तड़के की है जब न्यू टाउन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर डाउन (दिल्ली की ओर जाने वाली) मुख्यलाइन पर मरम्मत का काम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि मरम्मत के काम में लगी दो मशीन सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक पटरी से उतर गयी। लगभग छह घंटे बाद सुबह 11 बजे रेल यातायात बहाल हो पाया।

रेलवे के मुताबिक मेवाड़ एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, उज्जैनी एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और कई लोकल ट्रेनप्रभावित हुई।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti